Advertisement
18 November 2015

संजय को फिर खलनायक बनाएंगे भंसाली

सुभाष घई ने सन 1993 में एक फिल्म बनाई थी, खलनायक। संजय दत्त इस फिल्म से नायक बन गए थे। अब इस फिल्म को संजय लीला भंसाली दोबारा बनाना चाहते हैं। वह इस फिल्म के अधिकार चाहते हैं।

सुभाष घई ने कहा, संजय लीला भंसाली मेरे घर आए थे। इस दौरान हमारी बातचीत हुई। वह खलनायक के अधिकार चाहते थे। घई ने इस फिल्म के अधिकार के लिए नौ करोड़ रुपये चाहते हैं। भंसाली फिलहाल अपनी फिल्म बाजीराव मस्तानी के निर्माण में व्यस्त है।

खबर है कि संजय लीला भंसाली फिर से संजय दत्त को ही नायक के रूप में लेना चाहते हैं। संजय दत्त फिलहाल पुणे के यरवदा जेल में हैं। 

Advertisement

एजेंसी इनपुट

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: sanjay leela bhansali, subhash ghai, khalnayak, sanjay dutt, संजय लीला भंसाली, सुभाष घई, खलनायक, संजय दत्त
OUTLOOK 18 November, 2015
Advertisement