Advertisement
28 July 2015

फिर आएंगे भेजा फ्राय वाले

सागर अपनी नई पटकथा के साथ दर्शकों का दिमाग तलने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘मेरी नई फिल्म में दो नायक और एक नायिका होगी।’ वह इस बार स्थापित कलाकारों को लेना चाहते हैं। ताकि फिल्म कुछ अलग बन सके। अगले साल के शुरुआत में वह इस फिल्म को शुरू करना चाहते हैं।

 

उनके पक्के जोड़ीदार विनय पाठक और रजत कपूर इसमें होंगे कि नहीं इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है। हालांकि भेजा फ्राय के अलावा भी बेल्लारी विनय के साथ कच्चा लिंबू में काम कर चुके हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: bheja fry, sagar ballary, vinay pathak, rajat kapoor, kachha limboo, भेजा फ्राय, सागर बेल्लारी, विनय पाठक, रजत कपूर, कच्चा लिंबू
OUTLOOK 28 July, 2015
Advertisement