Advertisement
31 March 2017

बिग बी ने गोवा की राज्यपाल की लिखी फिल्म का किया ट्रेलर लाॅन्च

google

फिल्म ग्वालियर की पूर्व महारानी राजमाता विजया राजे सिंधिया की आत्मकथा राजपथ से लोकपथ पर आधारित है जो कई बार सांसद रह चुकी हैं।

बच्चन ने पत्रकारों से कहा मुझे इसके लिए फोन पर निमंत्रण मिला था और उन्होंने मुझे यहां आने को कहा। वह गोवा की राज्यपाल होने के साथ ही एक बेहतरीन लेखिका भी हैं। मैं यहां आकर सम्मानित हूं। आप सभी का शुक्रिया। इस मौके पर फिल्मकार प्रकाश झा भी मौजूद थे।

एक थी रानी एेसी भी में हेमा मालिनी महारानी विजया राजे सिंधिया की भूमिका में हैं। फिल्म में विनोद खन्ना भी नजर आएंगे।

Advertisement

निर्देशक गुल बहार सिंह की इस फिल्म की शूटिंग वर्ष 2008 में ही पूरी हो गई थी लेकिन यह उस समय रिलीज नहीं हो पाई थी। अब फिल्म के इस साल अप्रैल में रिलीज होने की उम्मीद है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हेमा मालिनी, विजय राजे सिंधिया, ग्वालियर, फिल्म, कांग्रेस, भाजपा, hema malini, film, ek thi rani aisi bhi, april
OUTLOOK 31 March, 2017
Advertisement