मनमोहन के बाद अब मोदी पर बायोपिक
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर आने वाली फिल्म अभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित भी नहीं हो पाई है कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर बायोपिक की घोषणा हो गई है।
मनमोहन सिंह के प्रेस सलाहकार रहे संजय बारू की पुस्तक, एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर इसी नाम से फिल्म आने वाली है। इस फिल्म में मनमोहन सिंह के दस साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा होगा।
नरेन्द्र मोदी पर बायोपिक की घोषणा ट्रेड एनालिस्ट गिरीश ने ट्विटर पर दी। गिरीश ने ट्विट में लिखा, जरूर, जरूर देखें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक में विवेक ओबेरॉय होंगे। फिल्म का नाम पीएम मोदी होगा। फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार करेंगे। निर्माता संदीप एस. सिंह होंगे। फिल्म का पहला पोस्टर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस 7 जनवरी को करेंगे और जनवरी मध्य से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
इस साल एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के साथ-साथ सायना नेहवाल पर भी बायोपिक आएगी जिसमें श्रद्धा कपूर सायना का किरदार निभाएंगी। बिहार के सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक में रितिक रोशन होंगे और दक्षिण की अभिनेत्री शकीला के जीवन पर बन रही फिल्म में ऋचा चड्ढा शकीला का किरदार निभाती नजर आएंगी।
Must Must Watch !!! Biopic on the PM @narendramodi essayed by @vivekoberoi will be titled #PMNarendraModi. It will be produced by #SandipSsingh and directed by @OmungKumar. First poster to be launched by CM of Maharashtra, @Dev_Fadnavis on 7th Jan ... shoot starts mid Jan
— Girish Johar (@girishjohar) January 4, 2019