Advertisement
12 November 2020

बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने की खुदकुशी, परजानियां और ब्लैक फ्राईडे जैसी फिल्मों में निभाई थी भूमिका

फ़िल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने खुदकुशी कर ली है। अभिनेता ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के धर्मशाला के मैक्लोडगंज में स्थित एक कैफे में आत्महत्या की है।

कांगड़ा के एसएसपी ने कहा कि फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा का शव धर्मशाला में एक निजी परिसर में लटका पाया गया था। फोरेंसिक टीम मौके पर है और पुलिस मामला की जांच कर रही है। अभिनेता ने किस वजह से खुदकुशी की है इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। कांगड़ा के पुलिस एसएसपी विमुक्त रंजन ने इस बारे में पुष्टि की है।

बता दें कि आसिफ बसरा कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शो में दिखाई दे चुके हैं। वहीं फिल्मों की बात करें तो 'परजानियां' और 'ब्लैक फ्राईडे' में काम कर चुके हैं चर्चित फिल्म की बात करें तो आसिफ 'वन्स ऑपोन ए टाइम इन मुंबई' में उनके काम को सराहा गया। हाल ही में एमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज 'पाताल लोक' में भी नजर आ चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: फिल्म अभिनेता, आसिफ बसरा, धर्मशाला, फांसी, हिमाचल प्रदेश, आत्महत्या, Bollywood actor, Asif Basra, commits suicide
OUTLOOK 12 November, 2020
Advertisement