मोदी को मिली मनीषा से तारीफ
बॉलीवुड अदाकार मनीषा कोईराला अपने देश नेपाल में आए भूकंप से बहुत दुखी है। टेलीविजन पर नुकसान की तस्वीरें देखते हुए वह रो पड़ीं। बाद में उन्होंने कहा, ‘चारों ओर हुए जान-माल के नुकसान को देखकर मैं अपने आंसू नहीं रोक पा रही हूं।
भूकंप की तबाही झेल रहे नेपाल को भारत से बड़ा सहारा मिला है। इसी सहारे के लिए मनीषा कोईराला ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जम कर तारीफ की है। मोदी ने नेपाल के लिए जो मदद का हाथ बढ़ाया है इसकी वजह से वहां राहत कार्यों में तेजी आई है और नेपाल वासियों ने भी माना है कि भारत उनका सबसे बड़ा हमदर्द बन कर उभरा है।
मनीषा कोईराला के दादा विश्वेश्वर प्रसाद कोईराला नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। मनीषा ने अपने फेसबुक संदेश में लिखा, ‘भारत सरकार की तरफ से सहायता के लिए मेरी ओर से हार्दिक धन्यवाद, ऐसे वक्त में उनकी फौरन और प्रभावी मदद हमारी यादों में हमेशा रहेगी, प्रधानमंत्री मोदी आपको धन्यवाद।'
मोदी की टोपी में अब बॉलीवुड की तारीफ की कलगी भी लग गई है। हालांकि इससे पहले भी कई बॉलीवुड हस्तियों ने मोदी का समर्थन किया है पर मनीषा की तारीफ बॉलीवुड के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रभाव डालेगी।