17 June 2017
पेशावर में दिलीप कुमार की हवेली ढहाई गई
पाकिस्तान ने इस हवेली को सन 2014 में राष्ट्रीय विरासत घोषित किया था। पाकिस्तान के सांस्कृतिक विरासत परिषद के महासचिव शकील वहीदुल्ला का कहना था कि हवेली को ढहाने के सिवाय कोई चारा नहीं था। यह हवेली काफी खराब हालत में थी और इसका बहुत सा हिस्सा पहले ही ढह चुका था।
वहीदुल्ला का कहना है कि उन्होंने प्रांत सरकार को इस हवेली की खस्ताहाली के बारे में बताने के लिए छह बार सूचना दी थी। अब इस घर की प्रतिकृति बनाई जाएगी। दिलीप कुमार के अलावा कपूर खानदान की पैतृक हवेली भी पेशावर में है।