बॉलीवुड ने की अमरनाथ आतंकी हमले की निंदा, अभिजीत ने कहा- हिंदू ही हिंदू का दुश्मन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ, शाहरूख खान, अक्षय कुमार, करन जौहर, शेखर कपूर, फरहान अख्तर सहित अनेक कलाकारों तथा फिल्मकारों ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए इसे कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया है। अमरनाथ यात्रा के लिए गए श्रद्धालुओं की हत्या पर अमिताभ ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि वह सुन्न पड़ गए हैं।
T 2481 - ...................................................................... numbed !! pic.twitter.com/o2P8NRF53N
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 10, 2017
शाहरुख ने भी ट्वीट किया, बेगुनाहों के जाने से दुखी हूं। उन्होंने पीड़ितों के लिए प्रर्थाना की और ऊपरवाले से उन्हें ताकत देने की भी कामना की। करन जौहर ने ट्वीट किया कि इस हमले ने उन्हें काफी दुखी और चकित कर दिया है। उन्होंने भी पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना भेजी है।
Saddening to see innocent lives being taken. Prayers for the victims & may God give strength to the families of the #AmarnathYatra pilgrims
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 10, 2017
Deeply saddened and appalled by the attacks on the #AmarnathYatra pilgrims....thoughts and prayers with the grieving families ......
— Karan Johar (@karanjohar) July 10, 2017
अक्षय ने भी इस घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए लिखा, अमरनाथ यात्रियों पर हमला नीचता की हद है। इसे लेकर वे गुस्से में हैं और साथ ही साथ दुखी भी। उन्होंने सभी पीड़ितों के लिए प्रार्थना की है।
Attack on innocent #AmarnathYatra pilgrims is a low of another level! Angry and sad...prayers for all those affected.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 10, 2017
वहीं, सोशल मीडिया में अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले सिंगर अभिजीत ने इस मामले को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है। अभिजीत ने अपने फेसबुक पर लिखा, ‘मोदी हमारे पिज्जा डिलीवरी बॉय नहीं हैं। माफी के साथ कहना पड़ रहा है पर हिंदू ही हिंदू का दुश्मन है। बंगाल ही अगला कश्मीर है’। अभिजीत के इस पोस्ट का लोगों का सपोर्ट मिला और कई लोगों ने बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए उनकी तारीफ की।
वरुण धवन ने ट्वीट किया, अमरनाथ यात्रियों पर हमले की खबर से परेशान हूं। समझ नहीं आ रहा कि ऐसे लोग कैसे अस्तित्व में हैं। आतंकवादी कायर हैं। फरहान ने अपनी पोस्ट में कहा, अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हमला निंदनीय है....हमलावर शर्म करो। उम्मीद है कि त्वरित न्याय होगा।
शेखर ने लिखा, फिर एक आतंकवादी हमला, उन निर्दोष श्रद्धालुओं के साथ ऐसा क्यों हुआ, वो कुछ नहीं बस भगवान शिव की कृपा चाहते थे। अब शब्दों का नहीं कार्रवाई का वक्त। वहीं, अनुपम खेर ने लिखा, भगवान उन्हें इस अनपेक्षित क्षति को सहने की शक्ति दे। अमरनाथ श्रद्धालुओं पर आतंकवादी हमला बेहद शर्मनाक और कायराना हरकत है। सुरक्षाबलों को इन आतंकवादियों का सफाया करना चाहिए।
हुमा कुरैशी ने लिखा कि अमरनाथ यात्रा के दौरान कश्मीर के मुस्लिम भाई यात्रियों की मदद करते थे। आतंकियों का ये हमला गलत है। रणदीप हुड्डा और फरहान अख्तर ने भी इसे लेकर दुख जताया।
हंसल मेहता, रितेश देशमुख, स्वरा भास्कर और मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट करके हमले की निंदा की है।