Advertisement
09 December 2015

जिया खान मामले में फंस सकते हैं सूरज

एक सत्र अदालत ने पिछले पखवाड़े सीबीआई से जानना चाहा था कि पिछले साल बंबई उच्च न्यायालय के आदेश पर उसे सौंपे गए जिया खान मामले की जांच की स्थिति क्या है। इसके बाद ही सीबीआई ने आज आरोप पत्र दायर किया।

विशेष महिला अदालत की न्यायाधीश ए एस शिंदे ने 18 नवंबर को कहा था कि जांच एजेंसी ने तफ्तीश पूरी कर ली है लेकिन अभी तक आरोप पत्र दायर नहीं किया गया है।

जिया अमेरिकी नागरिक थी और मुंबई के जुहू स्थित अपने घर में तीन जून 2013 को मृत पाई गई थी। मौके से बरामद हुए छह पन्नों के पत्र के आधार पर पुलिस ने बाद मे सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया था। सूरज पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक 25 साल की जिया के सूरज के साथ प्रेम संबंध थे, जो उस समय बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रहे थे। सूरज ने हाल ही में फिल्म हीरो के जरिए बॉलीवुड में अपना कदम रखा है।

इस मामले में बंबई उच्च न्यायालय ने सूरज को जमानत दे दी थी। उनकी जमानत याचिका में यह कहा था कि दोनों के सहमति से संबंध थे और बरामद हुए पत्र का जिया की मां राबिया ने गलत इस्तेमाल किया है।

अक्तूबर 2013 में राबिया ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए बंबई उच्च न्यायालय का रूख किया था और मामले में सीबीआई जांच की मांग भी की थी।

सीबीआई को जुलाई 2014 में मामला सौंपे जाने से पहले उपनगरीय जुहू पुलिस ने 16 जनवरी 2013 को अंधेरी में न्यायाधीश की अदालत में 447 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया था।

इस बीच, पुलिस विशेष लोक अभियोजक दिनेश तिवारी ने आज सीबीआई के इस कदम पर हैरत जताई। तिवारी ने कहा, मुझे अरोप पत्र और जांच एजेंसी के निष्कर्ष के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

तिवारी, जो जिया की मां राबिया के अभियोजक भी है, ने कहा कि अगर आरोप पत्र में जिया की हत्या को आत्महत्या करार दिया गया होगा तो वह इसका विरोध करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: jiah khan, suraj pancholi, CBI, chargesheet, जिया खान, सूरज पंचोली, सीबीआई, आरोप पत्र
OUTLOOK 09 December, 2015
Advertisement