Advertisement
14 November 2023

बाल दिवस के मौके पर आपको जरूर देखनी चाहिए ये बॉलीवुड फिल्में

आज भारत में बाल दिवस मनाया जा रहा है। हर साल 14 नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में बाल दिवस मनाया जाता है। बाल दिवस के मौके पर बच्चों पर आधारित यह फिल्में आपको जरूर देखनी चाहिए। 

 

तारे जमीन पर (2007)

Advertisement

आमिर खान के निर्देशन में बनी फिल्म। शंकर एहसान लॉय का संगीत और प्रसून जोशी के गीत। फिल्म में मुख्य भूमिका आमिर खान, दर्शील सफारी, टिस्का चोपड़ा, विपिन शर्मा ने निभाई। 

 

कोई मिल गया (2003)

निर्देशक राकेश रोशन की फिल्म। राजेश रोशन का संगीत और देव कोहली, नासिर फराज के गीत। फिल्म में मुख्य भूमिका ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा ने निभाई। 

 

मकड़ी (2002)

विशाल भारद्वाज की फिल्म। गुलज़ार के गीत और विशाल भारद्वाज का संगीत। फिल्म में मुख्य भूमिका मकरंद देशपांडे, शबाना आजमी और श्वेता बासु प्रसाद ने निभाई। 

 

 भूतनाथ (2008)

निर्देशक विवेक शर्मा की फिल्म। विशाल शेखर का संगीत और जावेद अख्तर के गीत। फिल्म में मुख्य भूमिका अमिताभ बच्चन, जूही चावला, राजपाल यादव, प्रियांशु चैटर्जी ने निभाई

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Children day special, children's day special Bollywood films, Bollywood, taare Zameen par, bhootnath, koi mil Gaya, Hindi films, entertainment Hindi films news, art and entertainment
OUTLOOK 14 November, 2023
Advertisement