Advertisement
22 August 2015

चिरंजीवी की षष्ठीपूर्ति

दक्षिण के सुपरस्टार और राजनेता चिरंजीवी 60 साल के होने जा रहे हैं। इस मौके को खास बनाने के लिए उन्होंने खास पार्टी का आयोजन किया है। इस पार्टी में रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड से सलमान खान और अमिताभ बच्चन को परिवार समेत आमंत्रित किया गया है।

 

जन्मदिन समारोह हैदराबाद में होगा। दक्षिण फिल्म उद्योग और बॉलीवुड के तमाम दिग्गज कलाकार चिरंजीवी के 60 वें जन्मदिन और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री उनके 35 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए एकजुट होंगे।

Advertisement

 

रजनीकांत, बच्चन और सलमान को परिवार समेत, तब्बू, श्रीधर, बोनी कपूर और अन्य कई सितारों को भी समारोह का निमंत्राण दिया गया है। चिरंजीवी के बेटे राम चरण तेज खुद सजावट, मेहमानों की सूची, मनोरंजन और भोजन समेत सारी व्यवस्थाएं देख रहे हैं। चिरंजीवी के पसंद के सभी व्यंजनों को मेन्यू में शामिल किया गया है। जिनमें से एक उनका पसंदीदा डोसा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: chiranjeevi, 60th birthday, amitabh bachchan, चिरंजीवी, 60वां जन्मदिन, षष्ठीपूर्ति
OUTLOOK 22 August, 2015
Advertisement