Advertisement
09 April 2015

गजब खड़की कुंडी

प्रचार विभाग

वैसे तो ‘गब्बर इज बैक’ अक्षय कुमार की फिल्म है, मगर इसकी चर्चा चित्रांगदा की वजह से हो रही है। इस फिल्म में चित्रांगदा क्या जोर नाचीं कि ट्रेलर देख कर ही दर्शकों के दिल की कुंडी खड़कने लगी। ऐसे कि उनका हर प्रशंसक चाहता है कि वह कुंडी खड़काएं और वे झट दरवाजा खोल दें।   

एक तमिल फिल्म में आइटम नंबर के अलावा चित्रांगदा ने कभी भी हिंदी फिल्म के लिए कोई आइटम नंबर नहीं किय है। और जब पहली बार भी किया तो ऐसा वैसा नहीं, इतना खास कि परदे पर बस आग लगनी ही बाकी है। ‘कुंडी मत खड़काओ राजा’ अभी से लोगों की जबान पर चढ़ गया है। दर्शकों को इस फिल्म से ज्यादा चित्रांगदा की ‘हॉट’ अदाओं का इंतजार है।

अब कोई यह भी कह दे कि फिल्म इंडस्ट्री में चित्रांगदा वापसी के लिए यह सब कर रही हैं तो कहता रहे। शहद के रंग वाली इस लड़की के पास फालतू बातें सुनने का वक्त नहीं है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चित्रांगदा सिंह, गब्बर इज बैक, अक्षय कुमार, आइटम सॉन्ग, सिनेमा
OUTLOOK 09 April, 2015
Advertisement