Advertisement
01 September 2018

अभिनेता ओम पुरी की पत्नी नंदिता ने दिव्या दत्ता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

बॉलीवुड अभिनेता और थियेटर कलाकार ओम पुरी की पत्नी नंदिता ने हिंदी सिनेमा जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री दिव्या दत्ता के खिलाफ शिकायत कराई है। साथ ही अपनी शिकायत में उन्होंने दो अन्य व्यक्तियों जावेद सिद्दीकी और अमरीक गिल के नामों को भी शामिल किया है।

दरअसल, यह पूरा मामला एक पंजाबी प्ले 'तेरी अमृता' के कॉपी राइट से जुड़ा है। इसके सारे अधिकार ओमपुरी की कंपनी के पास हैं। दिव्या इसी प्ले को फिर से शुरू करना चाहती हैं। इसके लिए वह इसके अधिकार खरीदना चाहती हैं और इसी मकसद से उन्होंने ओमपुरी की पत्नी नंदिता से संपर्क किया था, लेकिन कॉपी राइट के मुद्दे पर असहमति की वजह से दोनों के बीच बात नहीं बनी। खबरें यह भी हैं कि दिव्या दत्ता ने उनकी कपंनी की सहमति के बिना ही इस प्ले का प्रीमियर 9 सितंबर को मुंबई में रखा है। इससे ओमपुरी की पत्नी नंदिता काफी नाराज हैं। इसी वजह से उन्होंने दिव्या समेत तीन लोगों पर शिकायत दर्ज कराई है। पंजाबी प्ले 'तेरी अमृता' को दिव्या दत्ता ओमपुरी के साथ कर चुकी हैं। इस प्ले का पहला इंडियन एडेप्टेड प्रीमियर 1992 में हुआ था। यह प्ले काफी लोकप्रिय है और पिछले बीस वर्ष से इसका मंचन होता आ रहा है। शबाना आजमी और फारूक शेख जैसे कलाकार इसे कर चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: teriamrita, play, divya, nandita, ompuri तेरी अमृता, प्ले, नंदिता, दिव्यादत्ता, ओमपुरी
OUTLOOK 01 September, 2018
Advertisement