अभिनेता ओम पुरी की पत्नी नंदिता ने दिव्या दत्ता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
बॉलीवुड अभिनेता और थियेटर कलाकार ओम पुरी की पत्नी नंदिता ने हिंदी सिनेमा जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री दिव्या दत्ता के खिलाफ शिकायत कराई है। साथ ही अपनी शिकायत में उन्होंने दो अन्य व्यक्तियों जावेद सिद्दीकी और अमरीक गिल के नामों को भी शामिल किया है।
दरअसल, यह पूरा मामला एक पंजाबी प्ले 'तेरी अमृता' के कॉपी राइट से जुड़ा है। इसके सारे अधिकार ओमपुरी की कंपनी के पास हैं। दिव्या इसी प्ले को फिर से शुरू करना चाहती हैं। इसके लिए वह इसके अधिकार खरीदना चाहती हैं और इसी मकसद से उन्होंने ओमपुरी की पत्नी नंदिता से संपर्क किया था, लेकिन कॉपी राइट के मुद्दे पर असहमति की वजह से दोनों के बीच बात नहीं बनी। खबरें यह भी हैं कि दिव्या दत्ता ने उनकी कपंनी की सहमति के बिना ही इस प्ले का प्रीमियर 9 सितंबर को मुंबई में रखा है। इससे ओमपुरी की पत्नी नंदिता काफी नाराज हैं। इसी वजह से उन्होंने दिव्या समेत तीन लोगों पर शिकायत दर्ज कराई है। पंजाबी प्ले 'तेरी अमृता' को दिव्या दत्ता ओमपुरी के साथ कर चुकी हैं। इस प्ले का पहला इंडियन एडेप्टेड प्रीमियर 1992 में हुआ था। यह प्ले काफी लोकप्रिय है और पिछले बीस वर्ष से इसका मंचन होता आ रहा है। शबाना आजमी और फारूक शेख जैसे कलाकार इसे कर चुके हैं।