Advertisement
02 February 2018

कैटरीना कैफ ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में ऐसे होंगे कैटरीना के डांस मूव्स

धूम के हर पार्ट की बात ही निराली थी। लेकिन आमिर और कैटरीना कैफ ने धूम में सच में धूम मचा दी थी। खास कर कमली-कमली वाले गाने में कैटरीना का सधा हुआ एरोबिक्स डांस काबिले तारीफ था। अब वही जादू फिर परदे पर आने वाला है।

आमिर और कैट की जोड़ी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में फिर से जलवा बिखेरने को तैयार हैं। इन दिनों आमिर और कैटरीना एक डांस की प्रैक्टिस कर रहे हैं। कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर इस डांस की प्रैक्टिस का फोटो शेयर किया है। इसमें कैटरीना के डांस मूव्स गजब दिख रहे हैं।

Advertisement

आमिर खान इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपने साथी कलाकारों को भी पसीना बहाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। आमिर खान के परफेक्शन की कोई सीमा नहीं रहती।

कैटरीना ने हाल ही में आई टाइगर जिंदा है में खुफिया एजेंट की भूमिका की थी। उन्होंने यह भूमिका इतनी विश्वसनीयता से निभाई कि दर्शक उनके फैन हो गए हैं। अपनी लंबी टांगों और स्ट्रेट बॉडी शेप के साथ वह परदे पर परफेक्ट नजर आती हैं। अब यही लंबी कैटरीना ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में ऐसा डांस करने जा रही हैं कि दर्शक कमली-कमली को भूल जाएं।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: katrina kaif, thugs of hindustan, amir khan, कैटरीना कैफ, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, आमिर खान
OUTLOOK 02 February, 2018
Advertisement