Advertisement
26 May 2017

‘दंगल’ ने तोड़ा ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड, किया 1743 करोड़ का आंकड़ा पार

बॉलीवुड ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट करते हुए ‘दंगल’ के ताजा आंकड़ों की जानकारी दी। ताजा आंकड़ो के मुताबिक, भारत में ‘दंगल’ का कलेक्शन (सभी वर्जन) कुल मिलाकर 718 करोड़ है जबकि ‘बाहुबली 2’ के सभी वर्जन मिलाकर इसका कलेक्शन 1253 करोड़ है। वहीं, ‘दंगल’ का ओवरसीज कलेक्शन 1025 करोड़ है, तो ‘बाहुबली-2’ का 277 करोड़। वहीं, आमिर की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1743 करोड़ है जबकि ‘बाहुबली-2’ के लिए ये आंकड़ा 1530 करोड़ है।

रेसलिंग पर बनी आमिर खान की इस फिल्म की थीम चीन के दर्शकों को बेहद पसंद आई है। हालांकि आमिर खान ने दंगल और बाहुबली-2 की तुलना न करने की बात कही है। उनका कहना है कि ये दोनों अलग-अलग थीम पर बनीं दो बेहतरीन फिल्में हैं।

वहीं, ‘बाहुबली-2’ देश में 1000 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है. कहानी को जिस अंदाज में कहा गया और बेहतरीन विजुअल्स के दम पर इस फिल्म ने ये रिकॉर्ड बनाया है।

Advertisement

हाल ही में आमिर की ‘दंगल’ की चीन में सफलता को देखते हुए अब बाहुबली-2 के मेकर्स ने भी फिल्म को जल्द से जल्द वहां रिजील करने की बात कही है। हालांकि फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस खबर की जानकारी देते हुए ट्वीट कर बताया था कि  कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म ‘बाहुबली-2’ को चीन में रिलीज करने को लेकर कई अटकलें हैं....अपडेट यह है कि ‘बाहुबली-2’ के निर्माता फिल्म को चीन में रिलीज करने की प्रक्रिया में जुट गए हैं।

एक अन्य ट्वीट में तरण आदर्श ने लिखा, चीन में फिल्म को पर्द पर उतारने की तारीख अभी तय नहीं हुई है। हालांकि, फिल्म मेकर्स जल्द से जल्द संभव तारीख की तलाश करने में जुटे हुए हैं।

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ‘दंगल’, रिकॉर्ड, तोड़ा, ‘बाहुबली 2’, 1743 करोड़, आंकड़ा पार, 'DANGAL', breaks, records, BAHUBALI 2, crossed, 1743 million
OUTLOOK 26 May, 2017
Advertisement