'दंगल' इन चाइना: 10 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार
जानकारी के मुताबिक फिल्म एक ओर जहां अपने 1000 करोड़ के कलेक्शन की तरफ पहुंच चुकी है, वहीं दूसरी तरफ, आधिकारिक तौर पर ‘दंगल’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। चीन में एक बहुत बड़े सिनेप्लैक्स के विरोद के कारण ‘दंगल’ को वहां 9000 की बजाय 7000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया।
चीन में पर्दे पर उतरने के बाद ‘दंगल’ चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी रही, जिसने 13 करोड़ की ओपनिंग करने के बाद अब तक 200 करोड़ की कमाई कर ली है। ओपनिंग के दिन ही 4 बजे तक के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स में ‘दंगल’ ने लगभग 7.5 करोड़ की कमाई कर ली थी। अब देखना ये है कि क्या ‘दंगल’ 1500 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी।
गौरतलब है कि चीन में दंगल के रिलीज़ होने के दिन तक बाहुबली ने कुल 770 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, ‘दंगल’ की ग्लोबल कमाई थी 723 करोड़। इस तरह देखा जाए तो दोनों ही फिल्मों ने अपने 1000 करोड़ का सफर बराबरी के साथ शुरू किया। ‘बाहुबली-2’ हालांकि अभी तक 1250 करोड़ की कमाई को पार कर चुकी है।