नहीं रहे 'एयरलिफ्ट' के असली हीरो, अक्षय कुमार ने किया शोक व्यक्त
रियल लाइफ के रंजीत कत्याल का नाम सनी मैथ्यू है। अब वे हमारे बीच नहीं रहे। फिल्मकार निखिल आडवाणी ने ट्वीट के माध्यम से सनी मैथ्यू की मौत की जानकारी दी और बाद में अभिनेता अक्षय कुमार ने भी उनके इस मौत पर दुख जताया।
The real #RanjitKatiyal lost his battle with ALS last night. 1,70,000 families pray for you. #RIPSunnyMathew @akshaykumar @RajaMenon pic.twitter.com/Q5FfezzeFq
— Nikkhil Advani (@nikkhiladvani) May 21, 2017
फिल्म में रंजीत कत्याल नामक उस व्यक्ति के बारे में बताया गया था जिसने 90 के दशक में अनगिनत परिवारों को कुवैत और इराक से मुक्त कराया। सनी की बहादुरी को हमेशा याद किया जाता रहेगा। 90 के दशक में एयर इंडिया ने इतनी भारी संख्या में लोगों को इवकुएट किया और रिकॉर्ड बनाया। सनी भारत के केरल से थे और उन्होंने 1,70,000 परिवारों को नई जिन्दगी दी। मैथ्यू के निधन से उनके परिवार सहित उनके चाहनेवाले बहुत दुःखी हैं।