Advertisement
21 May 2017

नहीं रहे 'एयरलिफ्ट' के असली हीरो, अक्षय कुमार ने किया शोक व्यक्त

File Photo

रियल लाइफ के रंजीत कत्याल का नाम सनी मैथ्यू है। अब वे हमारे बीच नहीं रहे। फिल्मकार निखिल आडवाणी ने ट्वीट के माध्यम से सनी मैथ्यू की मौत की जानकारी दी और बाद में अभिनेता अक्षय कुमार ने भी उनके इस मौत पर दुख जताया।

फिल्म में रंजीत कत्याल नामक उस व्यक्ति के बारे में बताया गया था जिसने 90 के दशक में अनगिनत परिवारों को कुवैत और इराक से मुक्त कराया। सनी की बहादुरी को हमेशा याद किया जाता रहेगा। 90 के दशक में एयर इंडिया ने इतनी भारी संख्या में लोगों को इवकुएट किया और रिकॉर्ड बनाया। सनी भारत के केरल से थे और उन्होंने 1,70,000 परिवारों को नई जिन्दगी दी। मैथ्यू के निधन से उनके परिवार सहित उनके चाहनेवाले बहुत दुःखी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Death, real hero, Airlift, Akshay Kumar
OUTLOOK 21 May, 2017
Advertisement