ग्लोबल आंत्रप्योनरशिप समिट में नहीं जाएंगी ‘पद्मावती’
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विरोध राष्ट्रीय विरोध बन गया है। हर व्यक्ति इसका विरोध करना अपना कर्तव्य समझ रहा है। इन सबके बीच पद्मावती की भूमिका निभा रहीं दीपिका पादुकोण ने तेलंगाना में हो रहे ग्लोबल आंत्रप्योनरशिप समिट में हिस्सा लेने से मना कर दिया है।
दीपिका यहां आमंत्रित थीं और वह ‘हॉलीवुड टू नॉलीवुड टू बॉलीवुड : द पाथ टू मूवीमेकिंग’ विषय पर बोलने वाली थीं। इस समिट का उद्घाटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 28 नवंबर को करना है।
तेलंगाना के एक अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि दीपिका पादुकोण ने इवेंट में आने से मन कर दिया है। तेलंगाना सरकार के आईटी विभाग के सचिव जयेश रंजन ने कहा, ‘पहले दीपिका का आना तय था मगर उन्होंने अब इनकार कर दिया है। उनके न आने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।’
हालांकि कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे अधिकारियों का मानना है कि पद्मावती का विरोध उनके इनकार का कारण नहीं है।