नए बॉलीवुड के रूप में उभर रही है दिल्ली
सर्दियों के दिनों में धुंध और कोहरे से ढकी ऐतिहासिक इमारतों की शूटिंग करना अभी तक बॉलीवुड का प्रिय शगल रहा है। हाल के दिनों में सैकड़ों फिल्में आईं जिनकी कहानी या तो दिल्ली के इर्द-गिर्द सिमटी थी या फिल्म का बहुत सा हिस्सा दिल्ली में शूट हुआ था। लेकिन अब धीरे-धीरे दिल्ली एक नए बॉलीवुड के रूप में उभर रहा है।
अब फिल्म के बनने के लिए सभी जरूरी काम यहीं हो रहे हैं। कहानी लिखने से लेकर फिल्म की शूटिंग तक में दिल्ली अपना दम दिखा रही है। सेवन एजे प्रोडक्शन कंपनी ने अपनी नई फिल्म, ‘रब ना’ का पहला पोस्टर दिल्ली में जारी किया। फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल नाम से प्रसिद्ध रवीना टंडन ने कहा कि दिल्ली फिल्म निर्माण के क्षेत्र में नए केंद्र के रूप में उभर रहा है यह खुशी की बात है। इस फिल्म की खासियत क्या है यह तो बाद में पता चलेगा लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि फिल्म के सभी कलाकार, प्रोडक्शन टीम के सभी सदस्य पूरी तरह से दिल्ली के हैं।
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही फ्लोरा सैनी और सुमित सूरी दोनों दिल्ली के हैं। सुमित को इससे पहले ‘वार्निंग’, ‘व्हॉट अ फिश’ और ‘बबलू हैप्पी है’ में दर्शक देख चुके हैं। जबकि फ्लोरा ‘धनक’, ‘लक्ष्मी’ और ‘मैसेंजर ऑफ गॉड’ में आ चुकी हैं। अपनी पहली ही फिल्म का निर्देशन करने जा रहे रवि शंकर आनंद ने कहा, ‘यह फिल्म कई मायनों में अलग होगी। धीरे-धीरे इस फिल्म के बारे में लोगों को पता चलता जाएगा। यह कहानी चौंकाने वाली साबित होगी और दिल्ली का एक नया रूप सामने लाएगी।’