टिप्पणियों से नहीं डरतीं सनी लियोन
सनी लियोन ने कहा कि उनके बारे में की गईं टिप्पणियां आधारहीन हैं। यह गैरपेशेवराना है। सनी ने कहा, ‘जितने खराब तरीके से उन्होंने बोला है, आप किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री को इस तरीके से बोलते नहीं देखेंगे। तो यह उनकी समस्या है। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता।’
राखी ने सनी के खिलाफ टिप्पणियां करते हुए कहा था कि वह वहीं वापस चली जाएं, जहां से आई हैं। वहीं सेलिना ने सनी और उनके पति डेनियल वेबर पर आरोप लगाया था कि वह सेलिना से किराए पर लिए घर को खराब कर रहे हैं। वयस्क फिल्मों की पूर्व स्टार सनी ने बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरूआत जिस्म 2 से की थी। इसके बाद वह रागिनी एमएमएस 2 में आई थीं। इसके अलावा वह कई फिल्मों में विशेष तौर पर डाले गए गानों पर डांस भी कर चुकी हैं।
अब यह अभिनेत्री स्पिल्ट्स विला के आठवें सत्र में एक बार फिर होस्ट बनी हैं। इस बार उनके साथ मशहूर होस्ट और अभिनेता रणविजय भी हैं।