Advertisement
22 May 2025

ओम राउत द्वारा निर्देशित बायोपिक में एपीजे अब्दुल कलाम की भूमिका निभाएंगे धनुष

तमिल सिनेमा स्टार धनुष, ओम राउत द्वारा निर्देशित एक बायोपिक में पूर्व राष्ट्रपति और एयरोस्पेस वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।"कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया" नामक फिल्म का बुधवार को कान फिल्म मार्केट में अनावरण किया गया।

धनुष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के पहले पोस्टर के साथ इसकी घोषणा साझा की।उन्होंने लिखा, "मैं सचमुच धन्य महसूस कर रहा हूं और ऐसे प्रेरणादायी और उदार नेता - हमारे अपने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सर के जीवन को चित्रित करने में बहुत विनम्र महसूस कर रहा हूं।""कलाम" का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार तथा अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के अभिषेक अग्रवाल और अनिल सुंकारा द्वारा किया गया है।

तानाजी: द अनसंग वॉरियर' और 'आदिपुरुष' के लिए मशहूर ओम राउत ने अपने आधिकारिक एक्स पेज पर फिल्म का अपडेट भी पोस्ट किया।उन्होंने लिखा, "रामेश्वरम से राष्ट्रपति भवन तक, एक किंवदंती की यात्रा शुरू होती है... भारत का मिसाइल मैन सिल्वर स्क्रीन पर आ रहा है। बड़ा सपना देखें। ऊंचा उठें। #कलाम - भारत का मिसाइल मैन।

Advertisement

पिछले पोस्ट में निर्देशक ने कहा था कि वह "प्रतिष्ठित" कान फिल्म महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।उन्होंने कहा, "वैश्विक मंच पर सिनेमा के इस उत्सव का हिस्सा बनकर मैं आभारी हूं।"बता दें कि 78वां कान फिल्म महोत्सव शनिवार को संपन्न होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Dhanush to play APJ Abdul Kalam in biopic directed by Om Raut, om Raut, Dhanush to play apj abdul kalam in biopic, entertainment hindi film News, bollywood,
OUTLOOK 22 May, 2025
Advertisement