Advertisement
21 April 2016

दिलीप कुमार को मिली अस्पताल से छुट्टी

गूगल

अभिनय की दुनिया में ट्रोजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार को बीते 15 अप्रैल को बांद्रा उपनगर के लीलावती अस्पताल में तेज बुखार, सीने में संक्रमण और सांस लेने में परेशानी की वजह से भर्ती कराया गया था। कुमार का इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने बताया,  वह सही हैं। वह अब स्थिर और सामान्य हैं और इसलिए हमने उन्हें आज छुट्टी दे दी। हल्के गुलाबी रंग का कुर्ता-पायजामा पहने कुमार दोपहर में अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ व्हील चेयर पर बाहर आए। बाहर आने के बाद वह खुद ही उठकर अपनी कार में जा बैठे। वहां मौजूद पत्रकारों के उनका हाल पूछने पर सायरा बानो ने बस इतना कहा कि आप सभी के प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।

 

इससे पहले अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें कल शाम ही अस्पताल से छुट्टी देने को कहा था, लेकिन परिवार इस पर राजी नहीं हुआ और इसे आज के लिए टाल दिया गया था। सुपर स्टार आमिर खान कल शाम 93 वर्षीय दिग्गज अभिनेता से मिलने के लिए आए थे। कुमार का असल नाम मोहम्मद युसूफ खान है। उन्होंने अपने छह दशक लंबे करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें, मधुमती, देवदास, मुगल-ए-आजम, गंगा जुमना, राम और श्याम, कर्मा और अन्य शामिल हैं। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म किला में नजर आए थे। उन्हें 1994 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से और 2015 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिग्गज अदाकार, बॉलीवुड, दिलीप कुमार, लीलावती अस्पताल, छुट्टी, सांस में तकलीफ, मुंबई, सायरा बानो
OUTLOOK 21 April, 2016
Advertisement