Advertisement
14 December 2015

पद्म विभूषण मिलना भावुक क्षण : दिलीप कुमार

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 93 वर्षीय अभिनेता को उनके उपनगरीय बांद्रा स्थित घर पर यह सम्मान दिया। इस खास मौके पर दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो भी मौजूद थीं।

दिलीप कुमार ने ट्विटर पर लिखा,  मैं गृह मंत्री के इस कदम से अभिभूत हूं। वह खासतौर पर मुझे यह सम्मान देने मुंबई आए। वह भावुक क्षण था, जब मैंने पुरस्कार हाथ में लिया। मेरा परिवार खुश और गौरवान्वित है।

गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी 2015 को सरकार ने प्रतिष्ठित पद्म विभूषण विजेताओं के नामों का एलान किया था जिसमें मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन समेत कई अन्य नाम शामिल हैं।

Advertisement

राष्ट्रपति भवन में इस अप्रैल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में दिलीप कुमार खराब स्वास्थ्य के चलते शिकरत नहीं कर पाए थे। इस विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सभी पद्म विजेताओं को सम्मानित किया था।

दिलीप कुमार ने लिखा,  मैं खराब स्वास्थ्य के चलते दिल्ली जाकर राष्ट्रपति के हाथों यह सम्मान नहीं ले पाया था। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विद्यासागर जी भी मुझे शुभकामनाएं देने आए। उनका भी धन्यवाद।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: dilip kumar, padma vibhushan
OUTLOOK 14 December, 2015
Advertisement