06 June 2015
तीनों खान को साथ लाएंगे साजिद
आईफा के लिए क्वालालंपुर आए निर्देशक साजिद नडियादवाला ने कहा, ‘साल भर पहले जब मैंने किक बनाई तो लोगों ने मेरी अगली फिल्म के बारे में पूछा। मैं अगली फिल्म पर भी काम करूगा पर उससे पहले मेरी इच्छा है तीनों खान को एक मंच पर लाना।’
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘ सलमान अच्छे दोस्त हैं और शाहरूख और आमिर से भी मेरी अच्छी पटती है। अगर इस पर मुझे आगे बढ़ने का मौका मिलेगा तो मैं निश्चित तौर पर इसे करना पसंद करूंगा। मैं इसके प्रयास में हूं।’