Advertisement
06 June 2015

तीनों खान को साथ लाएंगे साजिद

 

 

आईफा के लिए क्वालालंपुर आए निर्देशक साजिद नडियादवाला ने कहा, ‘साल भर पहले जब मैंने किक बनाई तो लोगों ने मेरी अगली फिल्म के बारे में पूछा। मैं अगली फिल्म पर भी काम करूगा पर उससे पहले मेरी इच्छा है तीनों खान  को एक मंच पर लाना।’

Advertisement

 

उन्होंने कहा, ‘ सलमान अच्छे दोस्त हैं और शाहरूख और आमिर से भी मेरी अच्छी पटती है। अगर इस पर मुझे आगे बढ़ने का मौका मिलेगा तो मैं  निश्चित तौर पर इसे करना पसंद करूंगा। मैं इसके प्रयास में हूं।’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: sajid nadiadwala, kick, salman khan, amir khan, shahrukh khan, IIFA, साजिद नडियादवाला, किक, सलमान खान, आमिर खान, शाहरूख खान
OUTLOOK 06 June, 2015
Advertisement