Advertisement
19 January 2016

दिव्या दत्ता का नया अवतार

चॉक एन डस्टर में सख्त, बदमिजाज और चालबाज प्रिंसिपल की भूमिका के बाद दिव्या दत्ता एक फिल्म में सेक्स वर्कर बनेंगी। चॉक एन डस्टर में अपन नकारात्मक भूमिका के लिए सरहाना बटोर चुकी दिव्या ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।

अपनी भूमिका में विश्वसनीयता लाने के लिए दिव्या कोलकाता के रेड लाइट एरिया, सोनागाछी जाएंगी। वहां वह सेक्स वर्कर से मिलेंगी और उनके हाव-भाव और बोलने का अंदाज सीखेंगी।

यह फिल्म कोलकाता के रेड लाइट इलाके सोनागाछी की वेश्याओं के बच्चों पर बने वृत्तचित्र, बॉर्न इन टू ब्रोथेल्स पर आधारित है। इस वृत्तचित्र को 2004 में ऑस्कर से सम्मानित किया गया था।

Advertisement

फिल्म का निर्देशन अरूप दत्ता करेंगे। दिव्या के अलावा इस फिल्म में सीमा बिस्वास भी होंगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: divya dutta, chalk n dustar, दिव्या दत्ता, चॉक एन डस्टर
OUTLOOK 19 January, 2016
Advertisement