23 March 2016
ड्राइ होली पर दीया की सफाई
होली के मौके पर पानी बचाने की अपील को लेकर दीया मिर्जा को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा था कि पानी की कमी के चलते सूखी होली खेलना चाहिए। कई लोगों ने इस पर आपत्ति उठाई है कि 364 दिन पानी बचाने पर कोई बात नहीं की जाती और सिर्फ एक दिन को निशाना बनाया जाता है।
बात ने तूल पकड़ा तो दीया ने कहा कि यदि उनकी बातों से किसी धर्म या संप्रदाय को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगती हैं।