Advertisement
02 May 2017

‘ट्यूबलाइट’ के नए पोस्टर में 'खान ब्रदर्स' का धमाल

google

एक था टाइगर और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्में कर चुके सलमान खान ने आज एक नया पोस्टर साझा करते हुए ट्वीट किया कि दोनों ही भाई बस की छत पर अपने हाथ फैलाये दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा है- दो भाई आ रहे हैं...बस दो दिन में..

फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के निर्देशक कबीर खान हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ चीन की अभिनेत्री झू झू नजर आएंगी।  फिल्म की कहानी वर्ष 1962 में हुई भारत-चीन की लड़ाई के इर्द-गिर्द है। इस फिल्म को लेकर कुछ समय पहले एक वीडियो रिलीज किया गया था, जिसमें लोगों को केवल बच्चों की आवाज सुनाई दे रही थी और वीडियो में ट्यूबलाइट का का टाइटर ट्यूबलाइट की तरह जलते हुए दिख रहा था।

गौरतलब है कि इन दिनों सलमान खान अली अब्बास जाफर की ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

Advertisement

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ‘ट्यूबलाइट’, नया पोस्टर, डबल खान, 'tube light', 'Double khan', new poster
OUTLOOK 02 May, 2017
Advertisement