Advertisement
02 March 2016

एकता कपूर को टीवी की कसम

एक जमाना था जब रात को 10 बजे टीवी गुलजार हुआ करता था। एक घंटे की अवधि में ग्यारह बजे तक पहले घर-घर की कहानी से दर्शक मुखातिब होते थे और बाद में जो सास थी वह बहू हो कर अपनी बहू से संवाद करती थी। इन दो धारावाहिक से प्रसिद्धि पाने वाली एकता का मानना है कि यह दोनों धारावाहिक बंद होने के बाद से अब इस अवधि को नन प्राइम टाइम यानी टीवी न देखने का समय माना जाता है। एकता ने कहा, रात 10 बजे की समय अवधि को अब नन प्राइम टाइम माना जाता है। इसकी वजह है, छोटे शहरों में हमारे दर्शकों की संख्या बढ़ रही है और वहां रात दस बजे तक टीवी बंद कर दिया जाता है।

एक समय भारतीय टेलीविजन पर राज करने वाली टीवी धारावाहिक निर्माता चाहती हैं कि रात को दस बजे की समय अवधि में दर्शक फिर से उनके बनाए धारावाहिकों से जुड़ें। कि दर्शक कम से कम रात को दस बजे का कार्यक्रम देखें। एकता कपूर आगामी शो कसम तेरे प्यार की लेकर फिर टीवी पर आ रही हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: kasam tere pyar ki, ekta kapoor, कसम तेरे प्यार की, एकता कपूर
OUTLOOK 02 March, 2016
Advertisement