Advertisement
28 October 2015

म्यूजिक एलबम में इमरान

ज्यादा वक्त नहीं बीता जब टाइगर श्रॉफ ने एक म्यूजक एलबम जिंदगी आ रहा हूं चल वहां जाते हैं में काम किया था। इसके बाद रितिक रोशन और सोनम कपूर भी धीरे-धीरे से नाम के एक म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं। नई जोड़ी में इमरान हाशमी हैं।

इमरान हाशमी भी जल्द ही भूषण कुमार के नए म्यूजिक वीडियो मैं रहूं या न रहूं में दिखाई देने वाले हैं। उनके साथ जन्नत 2 में काम कर चुकीं ईशा गुप्ता होंगी।
    
इस वीडियो के लिए गाना गाने वाले अमाल मलिक ने ही इसे संगीतबद्ध भी किया है। इससे पहले अमाल मलिक फिल्म खूबसूरत में भी एक गीत गा चुके हैं। इस गाने को रश्मि विराग ने लिखा है।
        

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: music album, bhushan kumar, emran hashmi, esha gupta, म्यूजिक एलबम, भूषण कुमार, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता
OUTLOOK 28 October, 2015
Advertisement