Advertisement
01 October 2015

फरहान का दिल भी आया टीवी पर

जल्द ही सेलेब्रिटी रियलिटी शो आई केन डू दैट के भारतीय संस्करण में मेजबान के तौर पर दिखने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी फरहान टेलीविजन को एक सशक्त माध्यम के तौर पर देखते हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैं किसी दिन टेलीविजन के लिए काल्पनिक शो बना सकता हूं। मैं यह प्रयोग करने के लिए तैयार हूं।’ आई केन डू दैट लांच करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं कह सकता कि मेरे पास कुछ ठोस विचार है जो मैं आपके साथ साझा करूं लेकिन यह सच है कि टेलीविजन सशक्त माध्यम है जो सीधे घर तक पहुंचता है। मुमकिन है मैं भी किसी दिन एक काल्पनिक शो लेकर इस दुनिया में चला आऊं।’

फरहान स्टेज पर अक्सर आते रहते हैं लेकिन बड़ी संख्या में दर्शकों के ठीक सामने बोलने में उन्हें घबराहट होती है और सार्वजनिक मंचों से बचने की कोशिश करते हैं।

Advertisement

फरहान कहते हैं, ‘मैं जो चाहता हूं करता हूं लेकिन ईमानदारी से कहूं तो भीड़ के सामने नहीं बोल सकता। बचपन से ही मंच पर बोलना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती रही है। जब मैंने दिल चाहता है बनाई थी तो लोग अक्सर मुझ से इसके बारे में पूछते थे लेकिन मैं कुछ बहाने बनाकर निकल जाता क्योंकि मैं मंच पर जाने और बोलने से घबराता था।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: farhan akhtar, bhaag milkha bhaag, dil chahta hai, rock on, i can do that, फरहान अख्तर, भाग मिल्खा भाग, दिल चाहता है, रॉक अॉन, आई कैन डू दैट
OUTLOOK 01 October, 2015
Advertisement