15 April 2017
आमिर खान को मिल गई नई हीरोइन
आमिर खान किसी भी काम को बहुत ठोक बजा कर करते हैं। आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, कृति सेनन के बारे में सोचने या बात करने के बाद आखिरकार आमिर खान ने दंगल फिल्म में गीता का किरदान निभाने वाली फातिमा सना शेख और सैफ अली खान की सुपुत्री सारा अली खान का नाम तय कर दिया है। फातिम ने दंगल में आमिर की बेटी की भूमिका निभाई थी और अब वे इसमें आमिर की नायिका का रोल करेंगी।
यशराज बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में आमिर और अमिताभ बच्चन पहली बार एक साथ काम करेंगे। हालांकि फातिमा का यह फोटो बाहर आने के बाद प्रोडक्शन हाउस ने कहा है कि अभी किसी का नाम तय नहीं है। माना जाता है कि आमिर अपनी नायिकाओं को दोबारा नहीं लेते हैं। तब तो ऐसा होने की संभावनाएं इसलिए भी बढ़ जाती हैं क्योंकि दंगल में फातिमा आमिर की नायिका नहीं बेटी की भूमिका में थीं।