Advertisement
06 May 2017

ऐसे हुआ 'बाहुबली-2' के स्टार्स की फीस का खुलासा

google

यू-ट्यूब वायरल होने वाले इस वीडियो में बताया गया है कि फिल्म के लिए प्रभास ने 25 करोड़ रुपए चार्ज किए और राणा दग्गुबाती ने इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपए फीस ली। फिल्म में अवंतिका का किरदार निभाने वाली तमन्ना भाटिया ने भी इस एपिक मूवी का हिस्सा बनने के लिए प्रोड्यूसर्स से 5 करोड़ रुपए फीस ली और देवसेना का किरदार निभाने वाली अनुष्का शेट्टी ने फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपए लिए।

वीडियो के मुताबिक कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज ने इस फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। इसके अलावा मां शिवगामी देवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस राम्या कृष्णा ने फिल्म के लिए ढाई करोड़ रुपए फीस चार्ज की। लेकिन इस सब के बावजूद एक शख्स ऐसा है जिसने इन सबसे ज्यादा पैसे फिल्म में काम करने के लिए चार्ज किए। वह शख्स हैं फिल्म के निर्देशक एस.एस.राजामौली।

28 अप्रैल को पर्दे पर उतरने वाली फिल्म ‘बाहुबली-2’ ने रिलीज से पहले ही 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। 270 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली इस फिल्म के निर्देशक राजामौली ने सबसे ज्यादा 28 करोड़ रुपए फीस ली है। इस वीडियो को अब तक 35 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Advertisement

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 'बाहुबली-2', स्टार्स, फीस, खुलासा, bahubali, star cast, fees, disclosed
OUTLOOK 06 May, 2017
Advertisement