फिल्म लावास्ते: लावारिस लाशों की झकझोर देने वाली कहानी
सुदीश कनौजिया की फिल्म 'लावास्ते' 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 13 मई को इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। दरअसल, "ये कहानी है उन लाशों की जो वारिस होते हुए भी लावारिस हो जाते हैं।" फिल्म उन लावारिस लाशों पर आधिरित है, जिनकी अर्थी को चार कांधे तक नसीब नहीं होते। जिन लाशों को लेने उनके परिवार वाले नहीं आते, उनका अंतिम संस्कार एक युवक करता है।
फिल्म में ओमकार कपूर, मनोज जोशी, कुरुश डेबू, गुलशन पांडे, बृजेंद्र काला महत्त्वपूर्ण भूमिका में है।
ऐसे तो फिल्मों के जरिए सामाजिक मुद्दों को उठाना अपेक्षाकृत आसान कहा जा सकता है लेकिन किसी उदाहरण के जरिए समाधान भी देना बेहद कठिन कार्य होता है। लिहाजा 'लावास्ते' अपनी इसी खूबी की वजह से एक सफल फिल्म कही जा सकती है, जो अपनी कहानी में लावारिस लाशों के लावारिस होने की वजहों और विसंगतियों को सलीके से रेखांकित करती है तो वहीं उन लाशों को लावारिस होने से बचाने तक के मकाम तक भी सफर करती है।
'लावास्ते' बीटेक ग्रेजुएट सत्यांश की कहानी है, जिसका किरदार ओमकार कपूर ने निभाया है। छत्तीसगढ़ के एक छोटे से गांव के रहने वाले सत्यांश की बीटेक के बाद भी नौकरी नहीं लगती है। लिहाजा वो नौकरी की खोज में मायानगरी मुंबई आता है। जैसे तैसे उसे नौकरी तो मिलती है, लेकिन इसमें न तो अधिक पैसा है और न ही विशेष सम्मान। यानी वह अपने काम से बेहद हताश हो जाता है। इसी बीच उसे लावारिस लाश उठाने का काम मिलता है, जिसमें पैसा अच्छा है। लेकिन, ये काम करने से पहले उसके मन में कई तरह के विचार आते हैं, मगर आखिरकार वह इस काम के लिए राजी हो जाता है। इसी काम के दौरान उसके सामने लावारिस लाशों से जुड़ी कई तरह की दर्दनाक और झकझोर देने वाली बातें सामने आती हैं। इन्हीं एहसासों के इर्द गिर्द फिल्म की पूरी कहानी बुनी गई है, जो झकझोरती भी है और रुलाती भी है।
कुलमिलाकर, सुदीश कनौजिया के शानदार निर्देशन की बदौलत कहानी लोगों के दिल तक उतरने के लिए तैयार है। लावास्ते न सिर्फ लावारिस लाशों को उसका सम्मान देती है बल्कि समाज में लाश बन चुके कुछ लोगों के भीतर संवेदना भरने का भी माद्दा रखती है। फिल्म के निर्माता आदित्य वर्मा और सह निर्माता रोहनदीप सिंह है। फिल्म को एडिव प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है।
फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ओमकार ने मीडिया को बताया कि ये फिल्म समाज के उस पहलू को दिखाती है जिससे कई लोग अनजान है। उन्हें विश्वास है कि फिल्म की कहानी दर्शकों को आकर्षित करेगी और लोगों के मन में छाप छोड़ेगी।
तो इस विकेंड पर आप यह फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर जाने का मन बना सकते हैं।
फिल्म- लावास्ते
स्टारकास्ट- ओमकार कपूर, मनोज जोशी, ब्रिजेन्द्र काला, कुरुश डेबू, गुलशन पांडे
डायरेक्टर – सुदीश कनौजिया
रेटिंग - 3.5/5*