Advertisement
17 July 2015

फिल्‍म समीक्षा: सलमान ने दी दर्शकों को ईदी

गूगल

भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर बनने वाली फिल्मों में अकसर दुश्मनी और आंखें तरेरने वाले दृश्य आम होते हैं। इस फिल्म में पाकिस्तान की आवाम भी गैरकानून ढंग से उनके मुल्क में घुस आए एक हिंदुस्तानी को प्यार करते दिख रहे हैं। तो क्या यह दोनों मुल्कों के रिश्तों में बदलाव की शुरुआत है।

 

छह साल की एक बच्ची शाहिदा उर्फ मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) जो बोल नहीं सकती हिंदुस्तान आकर खो गई है। उसे पवन कुमार चतुर्वेदी उर्फ बजरंगी (सलमान खान) को पहले मजबूरी फिर प्यार के कारण रखना पड़ता है। इस बीच बजरंगी को एक कट्टर हिंदुस्तानी (कृपया इसे हिंदू न पढ़ें) की बेटी रसिका (करीना कपूर) से प्रेम हो गया और शादी से पहले वह बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवाना चाहता है। बिना पासपोर्ट-वीजा वह बच्ची को अपने माता-पिता से मिलवा देता है। इस बीच चांद मोहम्मद (नवाजुद्दीन सिद्दकी) एक घरेलू टाइप का स्ट्रिंगर उसकी मदद करता है। नवाजुद्दीन इतने सहज हैं कि लगता ही नहीं वह अभिनय कर रहे हैं। सलमान खान की चमक भी उनको फीका नहीं कर सकी है।  

Advertisement

 

पहले मनमोहन देसाई की फिल्मों में होता था, दरगाह पर जाइए और आंखों की रोशनी पाइए। नमाज पढ़िए और खोए हुए पिता को पाइए। चमत्कारों की इस कड़ी को निर्देशक (कबीर खान) ने आगे बढ़ाया है। दरगाह जाकर मां का क्लू मिलना और बच्ची चूंकि भारत की एक दरगाह में आ चुकी है इसलिए उसकी आवाज आना भी जरूरी था। सलमान नुमा लटके-झटके वाले गाने, उनकी स्टाइल की मारपीट और थोड़े झोलझाल के बाद भी यह फिल्म बांधे रखती है। इस फिल्म में एक्शन-इमोशन का शोला बराबर है। बहुत दिनों बाद ऐसी फिल्म आई है जिसे पूरे परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकता है। कोई वयस्क मजाक नहीं। यह कॉमेडी फिल्म नहीं है पर सहज हास्य की इसमें कमी नहीं है।

 

कई दृश्य मन को छू जाते हैं। खासकर शाहिदा उर्फ मुन्नी का बिना कहे बजरंगी को पकड़ लेना कि वह अकेले पाकिस्तान नहीं जाएगी। क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान की जीत पर शाहिदा का ताली बजाना और छोटे बच्चे का कहना, ‘क्या कर रही है मुन्नी, ये गलत टीम है।’

 

अब थोड़ा पॉलिटिकल हो कर बात करें तो पवन कुमार चतुर्वेदी के पिता शाखा प्रमुख दिखाए गए हैं। क्या यह मात्र संयोग है...। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: bajrangi bahijaan, salmaan khan, nawazuddin siddiqui, kareena kapoor, kabir khan, harshali malhotra, बजरंगी भाईजान, सलमान खान, नवाजुद्दीन सिद्दकी, करीना कपूर, कबीर खान, हर्षाली मल्होत्रा
OUTLOOK 17 July, 2015
Advertisement