Advertisement
28 July 2017

इतिहास की परतें खोलती राग देश

आजाद हिंद फौज और ब्रिटिश काल के दौर की यह कहानी तीन भारतीय सेना के जवान शहनवाज (कुणाल कपूर), गुरबक्श सिंह ढिल्लन (अमित साध) और कर्नल प्रेम सहगल (मोहित मारवाह) की कहानी है। तीनों फौजियों पर देशद्रोह का मुकदमा लगा कर मुकदमा चलाया जाता है। लेकिन तीनों को बचाने के लिए वकील भुलाबाई देसाई मुकदमें की पैरवी करते हैं।

मुकदमें के वक्त कई वाकये होते हैं और इसे बहुत ही दिलचस्प तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म आजाद हिंद फौज और नेताजी पर भी बहुत बारीकी से बात रखती है। कई तथ्य हैं जिनसे दर्शक पहली बार रूबरू होंगे। कसे हुए निर्देशन की वजह से फिल्म देखने लायक बन पड़ी है।

अगर फिल्म की तारतम्यता पर भी ध्यान दिया जाता तो यह फिल्म और अच्छी बन सकती थी। फिल्म का गीत कदम-कदम बढ़ाए जा बहुत खूबसूरती से फिल्माया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: raag desh, tigmanshu dhuliya, mohit marwah, amit sadh, kunal kapoor, राग देश, तिग्मांशु धुलिया, मोहित मारवाह, अमित साध, कुणाल कपूर
OUTLOOK 28 July, 2017
Advertisement