शिल्पा पर जालसाजी का मामला
जालसाजी तो शिल्पा करती हैं लेकिन अपनी अदा की। फिल्मी परदे पर उनके मोहजाल में कई लोग कैद हैं। लेकिन हाल ही में उन पर कोलकाता पुलिस ने नौ करोड़ रुपये की कथित जालसाजी के एक मामले में शिकायत दर्ज की है। इस मामले के बाद बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी ने कानूनी सलाह लेने का फैसला किया है। शिकायत में कहा गया है कि शिल्पा ने अपनी कंपनी में भारी निवेश के लिए कथित तौर पर लालच दिया था। इसके बाद उनके शुभचिंतकों के संदेश सोशल मीडिया में तैरने लगे, तब इस खूबसूरत तारिका ने ट्विटर पर अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा, ‘मैं कानूनी सलाह ले रही हूं। जिस व्यक्ति ने आरोप लगाया है, वह डिफॉल्टर है और उसने वही किया जिसके लिए वह बदनाम है। मुझे खीझ हो रही है।’ आगे उन्होंने लिखा, ‘मैं मनोज जैन को अपने इस झूठे दावे के लिए सबूत पेश करने की चुनौती देती हूं। उसकी दो मिनट की सुर्खियों से वर्षों से कमाए गए मेरे नाम पर बट्टा नहीं लग सकता।’
एम के मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि देवाशीष गुहा की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर एसेंशियल स्पोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (ईएसपीएल) की शिल्पा और रीपू सुदन कुंद्रा के खिलाफ मामला शुरू किया गया है।