Advertisement
25 October 2016

रॉक ऑन-2 के लिए गाना सपने के सच होने जैसा : श्रद्धा कपूर

गूगल

अभिनेत्री ने कहा कि 2008 में आयी फिल्म रॉक ऑन उनकी पसंदीदा फिल्मों में है और इस फिल्म के दूसरे संस्करण में काम करने को लेकर वह खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं। उन्होंने फिल्म का ट्रेलर जारी होने के मौके पर संवाददाताओं से कहा, मैं गाना सीख रही हूं। मुझे यह पसंद हैं। कलाकारों को आम तौर पर फिल्म में गाना गाने का मौका नहीं मिलता है और मुझे इस फिल्म में गाने का मौका मिला है, जिसके लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं।

उल्लेखनीय है कि श्रद्धा ने बॉलीवुड के लिए कुछ गाने गाये हैं। उन्होंने कहा कि रॉक ऑन-2 के लिए रॉक म्युजिक में गाना काफी चुनातीपूर्ण था। एक गायक के तौर पर रॉक म्यूजिक नये पीढ़ी का संगीत है और यह काफी चुनौतीपूर्ण है। लेकिन चूंकि मुझे इस प्रकार का संगीत पसंद है, तो यह मेरे लिए विशेष बन गया है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रॉक ऑन-2, श्रद्धा कपूर, 'Rock On 2', Shraddha Kapoor
OUTLOOK 25 October, 2016
Advertisement