23 May 2017
गदर के आगे कुछ भी नहीं बाहुबली
गदर जैसी हिट फिल्म बनाने वाले अनिल शर्मा कहते हैं कि जब सन 2001 में गदर फिल्म रीलिज हुई थी तब टिकट की कीमत 25 रुपये थी और इसने कुल 26 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अगर इस हिसाब से देखा जाए तो यह पांच हजार करोड़ रुपये हो जाते हैं। उनका मानना है कि बाहुबली ने अभी ऐसे कोई रेकॉर्ड नहीं बनाए हैं।
यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब अपने रीलिज के बीस दिन के भीतर ही बाहुबली ने कमाई के बहुत सारे रेकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे। जब पूरा बॉलीवुड भी बाहुबलीमय हो गया है तब अनिल शर्मा इस फिल्म को कुछ खास नहीं मान रहे हैं। न सिर्फ पैसा कमाने के बल्कि बाहुबली की सफलता भी कई भाषाओं में सिर चढ़ कर बोली और विदेश में भी इस फिल्म को अच्छा रेस्पांस मिला।