Advertisement
25 March 2018

फारुख शेख के जन्मदिन पर गूगल ने बनाया डूडल, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें

Google

सर्च इंजन गूगल  ने रविवार को बॉलीवुड अभिनेता फारूक शेख को उनकी 70 वीं जयंती पर डूडल समर्पित किया है।

गुजरात के एक छोटे से गांव में जन्मे, फारूक शेख अपने शानदार अभिनय कौशल के लिए जाने जाते हैं। शेख न केवल एक शानदार फिल्म अभिनेता थे, बल्कि उन्हें टेलीविजन और थियेटर की दुनिया में भी उतना ही सराहा गया है। उन्हें चश्मे बद्दूर, नूरी, शतरंज के खिलाड़ी, माया मेम साब, कथा, बाजार, रंग बिरंगी उमराव जान जैसी फिल्मों में उनके प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है।

शेख ने 1973 में एमएस सैथ्यू की 'गरम हवा' के साथ अपनी शुरुआत की और जल्द ही उन्होंने अपने अभिनय कौशल के लिए प्रसिद्धि प्राप्त की। उन्हें 2010 की फिल्म 'लाहौर' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।

Advertisement

शेख ने एक लोकप्रिय टीवी शो जीना इसी का नाम है  की मेजबानी की थी, जहां उन्होंने कई बॉलीवुड हस्तियों का साक्षात्कार किया था।

28 दिसंबर 2013 को फारुख साहब दिल का दौरा पड़ने से इस दुनिया को अलविदा कह गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Google doodle, Farooque Shaikh, 70th birth anniversary, Know the special things
OUTLOOK 25 March, 2018
Advertisement