26 April 2017
श्रद्धा-अर्जुन का थोड़ी देर लव
थोड़ी देर गाना सुनने में जितना सुकून दे रहा है, उसका पिक्चराइजेशन भी उतना ही बढ़िया है। श्रद्धा गिटार पर अर्जुन के लिए गाना गा रही हैं। चेतन भगत के उपन्यास हाफ गर्लफ्रेंड पर इसी नाम से फिल्म बन चुकी है और रीलिज के लिए तैयार है। फिल्म के दो गाने पहले भी आ चुके हैं। यह गाना श्रेया घोषाल की आवाज में है और इसे सईद ने कंपोज किया है।