Advertisement
20 February 2018

‘हट जा ताऊ’ गाने पर डांस कर फिर विवादों में फंसी सपना चौधरी, जानें क्या है मामला

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी नई मुसीबत में फंस गई हैं। हरियाणा के गायक विकास कुमार ने फिल्म 'वीरे की वेडिंग' के डायरेक्टर और सपना चौधरी सहित 16 लोगों को कॉपीराइट मामले में 7 करोड़ का नोटिस भेजा है। यह नोटिस फिल्म में उनके पॉपुलर सॉन्ग 'हट जा ताऊ पाछे ने' को फिल्माने को लेकर है। इस गीत पर सपना चौधरी ने डांस किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आरोप है कि फिल्म में 'हट जा ताऊ' का गीत मूल रूप से विकास कुमार द्वारा गाया गया है और उनकी अनुमति के बिना इसका उपयोग किया जा रहा है, जो कि  कॉपीराइट का उल्लंघन है।

कुमार के वकील ने कहा है कि निर्माता बिना अनुमति के गीत का उपयोग नहीं कर सकते हैं और उन्हें 7 करोड़ उसे भुगतान करना होगा। फिल्म निर्माता को विकास कुमार से माफी मांगनी होगी।      

Advertisement

बता दें कि सपना के अलावा सुनिधि चौहान, जिम्मी शेरगिल, युविका चौधरी, निर्देशक आशु त्रिखा, निर्माता रजत बख्शी को विकास कुमार ने नोटिस भेजा है। फिल्म वीरे की वेडिंग में इस गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है। यह फिल्म 9 मार्च को रिलीज होने जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Haryanvi singer Vikas Kumar, sends notice, 'Veerey Ki Wedding' makers
OUTLOOK 20 February, 2018
Advertisement