08 December 2017
ड्रीम गर्ल ने यूं विश किया गरम धरम को जन्मदिन
बॉलीवुड के ‘ही मैन’, ‘माचोमैन’ ‘गरम धरम’ ‘धरम पाजी’ आज 82 साल के हो गए। इस खास दिन उनकी पत्नी और नामी अभिनेत्री हेमा मालिनी ने उनके लिए ट्वीट किया और खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।
याद गली से हेमा मालिनी ने कुछ तस्वीरें ट्वीट कर पुराने दिन याद किए हैं। पुराने फोटो से जुड़ी यादें और उन शानदार दिनों को सोशल मीडिया पर उन्होंने धर्मेंद्र के प्रशंसकों के लिए पोस्ट की हैं।