Advertisement
22 December 2018

नसीर के बयान पर बोले अनुपम खेर, 'और कितनी आजादी चाहिए?'

File Photo

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक माने जाने वाले नसीरुद्दीन शाह के पिछले दिनों मॉब लिंचिंग और बुलंदशहर हिंसा पर दिए गए बयान पर अब अभिनेता अनुपम खेर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने तंज भरे अंदाज में यह सवाल भी किया, 'आखिर और कितनी आजादी चाहिए?'

एएनआई के मुताबिक, अनुपम खेर ने कहा, 'देश में इतनी आजादी है कि सेना को अपशब्द कहे जा सकते हैं, एयर चीफ की बुराई की जा सकती है और सैनिकों पर पथराव किया जा सकता है। आपको इस देश में और कितनी आजादी चाहिए? उन्हें (नसीरुद्दीन शाह) जो कहना था वह कह दिया, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि जो कहा वह सच है।'

क्या है मामला

Advertisement

दरअसल, कुछ दिनों पहले नसीरुद्दीन शाह ने बुलंदशहर हिंसा पर कहा था, 'एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है और ऐसे माहौल में मुझे अपनी औलादों के बारे में सोचकर फिक्र होती है। वह कहते हैं कि देश के माहौल में काफी जहर फैल चुका है और इस जिन्न को बोतल में डालना मुश्किल दिख रहा है। मुझे फिक्र है कि कल को मेरे बच्चे बाहर निकलेंगे तो भीड़ उन्हें घेरकर पूछ सकती है कि तुम कौन हो? हिंदू या मुसलमान? ऐसे में वह क्या जवाब देंगे? इससे डर तो नहीं लगता है लेकिन गुस्सा आता है। ये हमारा घर है। हमें कौन यहां से निकाल सकता है?'

एक इंटरव्यू के दौरान कही गई इन बातों का वीडियो नसीरुद्दीन शाह ने खुद भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, जिसके बाद उनकी आलोचना होना शुरू हो गई थी। इस विरोध के चलते अजमेर साहित्य महोत्सव में होने वाले उनके कार्यक्रम को भी रद्द करना पड़ा था।

सिनेमा टिकट पर जीएसटी कम होने पर भी बोले अनुपम खेर

सिनेमा के टिकट पर जीएसटी दर कम किए जाने पर भी अनुपम खेर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'टिकट पर जीएसटी दरों को 18% से 12% किया जाना भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। इस कदम का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है। फिल्में न सिर्फ एंटरटेन करती हैं बल्कि टूरिजम को भी बढ़ावा देती हैं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Anupam Kher, Naseeruddin Shah, gst, bulandshahar mob violence
OUTLOOK 22 December, 2018
Advertisement