Advertisement
03 June 2020

नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी की भतीजी के आरोपों पर बोली पत्‍नी आलिया- अभी और खुलेंगे कई राज

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले अपने खुद के तलाक के चलते और अब उनकी ही भतीजी ने अपने चाचा यानी नवाज के भाई पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने अभिनेता के भाई पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने दिल्ली के जामिया नगर पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इस बीच नवाज को तलाक का नोटिस भेज चुकीं उनकी पत्‍नीआलिया ने कहा है कि अभी नवाज के परिवार के कई और चौंकाने वाले राज सामने आने वाले हैं।

आलिया स‍िद्दीकी ने ट्वीट किया, 'ये केवल शुरुआत है। भगवान का शुक्रिया कि मुझे इतना समर्थन पहले ही मिल रहा है। आगे और भी बहुत खुलासे होने वाले हैं, जो सभी को चौंका देंगे कि मैं अकेली नहीं हूं जो चुपचाप इस परिवार में सब झेल रही थी। देखते हैं कि कितना 'सच' पैसे के बल पर खरीदा जा सकता है और आखिरकार कितने लोगों को वह रिश्‍वत देंगे..'

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवाजुद्दीन की भतीजी ने दिल्ली के जामिया नगर पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। मामला उस समय का है, जब वो 9 साल की थीं। एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने बताया, 'ये मामला सालों पुराना है। उस वक्‍त मैं 9 साल की थी। मैं जब दो साल की थी, तब मेरे पैरंट्स का तलाक हो गया। पापा ने दूसरी शादी की और मैं अपनी सौतेली मां के साथ रहने लगी। तब मैं बच्ची थी, मुझे कोई समझ नहीं थी। मेरे साथ हिंसा भी हुई, मगर जब बड़ी हुई तो एहसास हुआ कि मेरे अंकल (चाचा) ने मेरे साथ गलत किया, उनका हर टच गलत था।'

Advertisement

नवाजुद्दीन की भतीजी ने कहा कि मैंने कोर्ट मैरेज की, लेकिन शादी के बाद भी मुझे और मेरे ससुरालवालों को परेशान किया जा रहा है। इसमें मेरे पापा और बड़े पापा (नवाजुद्दीन) शामिल हैं। उन्‍होंने मेरे ससुरालवालों पर झूठे मामले दायर किए हैं। यदि वे उस समय कठोरता दिखाते तो यह सब कुछ न होता। उन्‍होंने कहा कि तब मुझ पर किसी ने भरोसा नहीं किया। अब भी हर 6 महीने पर मेरे पिता केस फाइल करते हैं। लेकिन मुझे यकीन है कि मेरी शिकायत के बाद भी वह कुछ न कुछ करेंगे। हालांकि, इसके लिए मुझे अपने पति का अब काफी समर्थन मिला है। शारीरिक हिंसा के सभी सबूत मेरे पास हैं जो मैंने अपने पति को भेजे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Aaliya, actor Nawazuddin Siddiqui, niece, sexual harassment, brother
OUTLOOK 03 June, 2020
Advertisement