Advertisement
10 April 2025

अभिनय क्षेत्र में प्रतिभा का परचम लहराते साद बिलग्रामी

आज युवा कलाकार अभिनय की दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।ऐसे ही एक कलाकार हैं साद बिलग्रामी, जो ओटीटी माध्यम पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। आउटलुक से मनीष पांडे ने साद के अभिनय सफर पर बातचीत की।

एक्टिंग का शौक कैसे लगा ? 

मुझे बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। मां बताती है कि 4,5 साल की उम्र में ही एक्टिंग करने लगा था। टीवी पर फिल्म आती तो बड़े शौक से देखता था।बहुत अच्छा लगता था फिल्में देखकर।मन करता था कि कभी मैं भी ऐसे ही अभिनय करूं।

Advertisement

अपने अभिनय सफर के बारे में बताइए ? 

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पास एक जगह है खैराबाद। मैंने वहां से छोटे छोटे यूट्यूब विडियो बनाने शुरू किए।इसके साथ ही लखनऊ में नौकरी की। पहले तनिष्क में और फिर कॉल सेंटर में भी काम किया। कानपुर के कई शादियों के होस्टिंग भी की।उसके बाद RVCJ में मौका मिल गया और मैं मुम्बई पहुंच गया। TVF की टीम के साथ जुड़कर राइटिंग की।बीच में फिर गुल्लक वेब सीरीज में काम मिला। इस तरह से सफर आगे बढ़ता जा रहा है।

 

युवा कलाकारों के सामने क्या चुनौतियां हैं ? 

आज जो कलाकर है, जो अपने आप को कलाकार मानते है, ऐसी कोई खास किस्म की चुनौती नहीं है।कला तो ईश्वर की तरफ से मिलती है, उन्हें बस निखारना होता है,काम करना होता है, पढ़ना है, बॉडी बनाना है। मेरे अनुसार अगर आप मेहनत कर रहे,खुद पे काम कर रहे लोगो से मिल रहे,तो चीजें काम करती है।OTT प्लेटफार्म अच्छे मौके दे ही रहा है कलाकारों को।मेरी किस्मत थी कि OTT आया,तो लखनऊ के पास एक छोटा सा जिला है, खैराबाद,वहा का पला बढ़ा मैं बड़ी सीरीज के पोस्टर पर आ रहा हूं। एमेजॉन के शो, घर वापसी,खुदा हाफ़िज़ में मुझे मौका मिला।संघर्षों में लड़ना नहीं है।अगर आपके दोस्त बहुत अच्छे है, तो आपकी जिंदगी में जो संघर्ष है,वो 50 कम हो जाता है।और अच्छे दोस्त तभी होंगे,जब आप अच्छे होंगे। इसलिए अच्छाई के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना है। 

 

किन फिल्मों और वेब शो में आप नजर आने वाले हैं ? 

पंचायत 4 रिलीज़ होने वाली है।उसमें काम किया है।अभी वेब सीरीज लूटकांड रिलीज हुई है MX/Amazon पर।किरदार का नाम तूफान है।इस किरदार को बहुत मेहनत से निभाया है।इसके अलावा करन जौहर के साथ फिल्म आने वाली है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Interview actor saad bilgrami, bollywood, entertainment hindi news, panchayat actor,
OUTLOOK 10 April, 2025
Advertisement