अभिनेता इरफान की जयंती पर जानें उनकी फिल्मों के बारे में
आज हिन्दी सिनेमा के सफल अभिनेता इरफान की जयंती है। इरफान का जन्म 7 जनवरी सन 1967 को हुआ था। इरफान के जन्मदिन के अवसर पर डालते हैं उनकी फिल्मों पर एक नजर।
हासिल (2003)
निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्म। फिल्म में मुख्य भूमिका जिमी शेरगिल, इरफान, आशुतोष राणा, हृषिता भट्ट ने निभाई। जतिन ललित का संगीत। फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
मकबूल (2003)
निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म। फिल्म में मुख्य भूमिका इरफान, पंकज कपूर, ओम पुरी, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह ने निभाई। विशाल भारद्वाज का संगीत और गुलजार के गीत।
पान सिंह तोमर (2012)
निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्म। फिल्म में मुख्य भूमिका इरफान, माही गिल, विपिन शर्मा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बृजेंद्र काला ने निभाई। फिल्म भारतीय धावक पान सिंह तोमर के जीवन पर आधारित है। फिल्म बेहद कामयाब रही।
हिन्दी मीडियम (2017)
निर्देशक साकेत चौधरी की फिल्म। फिल्म में मुख्य भूमिका इरफान, सबा कमर, दीपक डोबरियाल, अमृता सिंह ने निभाई। सचिन जिगर का संगीत और कुमार के गीत। फिल्म को दर्शकों ने पसन्द किया।