Advertisement
20 April 2016

इरफान ने की बोझ हल्का करने की अपील

कपड़े धोने के एक पाउडर एरियल ने इरफान खान को एक कैंपेन के लिए चुना है। यह कैंपेन है, डैड शेयर द लोड। यानी पापा को भी कपड़े धोने चाहिए। अभी तक कपड़े धोने का मामला महिलाओं से ही जुड़ा हुआ है।

हाल ही में एक सर्वेक्षण भी आया था, जिसमें बच्चों से घर में कपड़ों की धुलाई के बारे में सवाल थे। ज्यादातर बच्चों ने कहा कि उन्हें पता ही नहीं है कि पापा भी कपड़े धो सकते हैं। एरियल कपड़े धोने का पाउडर इसी धारणा को तोड़ना चाहता है और बताना चाहता है कि पुरुष यदि मदद करें तो बहुत कुछ आसान हो सकता है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: irrfan khan, share the load, इरफान खान, शेयर द लोड
OUTLOOK 20 April, 2016
Advertisement