Advertisement
06 October 2015

असुरक्षा से आती सफलता

स्टारडम हासिल कर चुके इरफान खान को भी लगता है कि हर अभिनेता के मन में असुरक्षा की भावना रहती है। यही असुरक्षा की भावना एक अभिनेता को आगे बढ़ाती है। इरफान हिंदी सिनेमा के साथ साथ हॉलीवुड की दुनिया में भी काम कर नाम बना चुके हैं।

आने वाली फिल्म जज्बा के लिए एक इंटरव्यू में इरफान ने एक कहा, हर सुपरस्टार के मन में थोड़ी असुरक्षा होती ही है। अगर एक निर्देशक की फिल्म हिट हो जाती है तो स्टार उसके साथ काम करना चाहता है। वह सोचता है कि निर्देशक ने दूसरे के साथ हिट दी है तो मैं भी उसके साथ काम करूं।

यही कारण है कि एक सुपरस्टार नए विषय चुनने की तलाश में रहता है। असुरक्षा हर जगह है। लेकिन अगर आप हमेशा असुरक्षा के दबाव में रहते हैं और यह आपके काम को प्रभावित करती है तब यह एक बड़ी समस्या है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: jazba, irrfan khan, ashwarya rai, जज्बा, इरफान खान, ऐश्वर्या राय
OUTLOOK 06 October, 2015
Advertisement