Advertisement
23 February 2017

बांग्लादेश की प्रतिबंधित फिल्म में दिखेंगे इरफान

इरफान इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं। इस फिल्म को बांग्लादेशी फिल्मकार मुस्तफा सरवर निर्देशित कर रहे हैं। पोस्टर में एक पर्वत का दृश्य है जिसमें कहीं हरियाली है और उस कैनवास पर इरफान का चेहरा दिखाई दे रहा है। इरफान एक फिल्म निर्माता का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी पत्नी को छोड़ कर बेटी के साथ पढ़ने वाली उसकी सहेली से शादी कर लेता है।

माना जा रहा है कि यह फिल्म बांग्लादेश के दिवंगत लेखक और फिल्मकार हुमांयू अहमद के जीवन पर आधारित है। लेकिन निर्देशक ने इसे कोरी अफवाह बताया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: irrfan khan, no bed of roses, इरफान खान, नो बेड ऑफ रोजेज
OUTLOOK 23 February, 2017
Advertisement