24 May 2016
इरफान ने दिखाया कंगना को आइना
बात यूं है कि इरफान और कंगना को डिवाइन लवर्स नाम की एक फिल्म में काम करना था। लेकिन कंगना ने यह कहते हुए इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया कि वह ऐसी फिल्मों में ही काम करती हैं जिसमें उनका लीड किरदार हो। उनकी रुचि किसी और के साथ फिल्म में काम करने में रुचि नहीं है। अकसर ऐसी खबरे फिल्मी दुनिया में विवाद का कारण बनती हैं। लेकिन जब इरफान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, कंगना इतनी आगे निकल चुकी हैं कि मैं उनके साथ केवल तब काम करूंगा जब वह फिल्म की हीरो रहें और मैं हीरोइन।
कंगना इस बात से बहुत शर्मिंदा हुईं और उन्होंने कहा कि वह हमेशा मुझे चिढ़ाते रहते हैं और एक बार उन्होंने मुझ से कहा भी था कि एक म्यान में दो तलवार नहीं रह सकतीं। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि किरदार की परवाह किए बिना मैं इरफान सर के साथ काम करना चाहूंगी।